यूपी: दोनों ने पहले खाए थे समोसे, फिर प्रेमिका को मारी गोली, प्रेमी ने खुद को भी उड़ाया…

पुलिस की प्रारंभिक जांच में ऑनर किलिंग की बात सामने नहीं आई। लड़के की हालत नाजुक है। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

कन्नौज जिले में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में लक्षीराम नगला रोड से रंधीरपुर जाने वाले कच्चे मार्ग पर दोपहर में प्रेमी और प्रेमिका मिलने के लिए पहुंचे थे। किसी बात से नाराज होकर प्रेमी ने पहले प्रेमिका की कनपटी पर गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद युवक ने खुद की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार ली। वह घायल होकर गिर पड़ा। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। यहां हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया।

बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ते थे दोनों
विकास खंड के ग्राम खानपुर कुर्मी निवासी आकाश राजपूत (20) निगोह रोड स्थित कोमिल सिंह शांति देवी महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। उसके साथ में ही विशुनगढ़ रोड निवासी पायल शाक्य (17) भी पढ़ती है। रविवार को आकाश पल्सर बाइक से लक्षीराम नगला रोड पर पहुंचा था।

बातचीत के दौरान दोनों में कहासुनी हो गई
यहीं पर उसने पायल को मिलने के लिए बुला लिया। लक्षीराम नगला से रंधीरपुर जाने वाले कच्चे मार्ग पर 200 मीटर अंदर कमरुद्दीन के खेत के पास बातचीत के दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। आकाश ने तमंचे से पायल की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। दूसरी गोली उसने खुद की कनपटी पर मार ली।

आकाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा
घायल आकाश घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। खेतों में काम कर रहे किसानों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाल अजय अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा आकाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। कुछ ही देर में एसपी अमित आनंद व सीओ ओमकार नाथ शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

प्रारंभिक जांच में ऑनर किलिंग की बात सामने नहीं आई। लड़के की हालत नाजुक है। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। -अमित कुमार आनंद, एसपी

गोली मारने से पहले दोनों ने खाए थे समोसे
आकाश चटनी के साथ समोसे लेकर आया था। पहले उसने पायल के साथ बैठकर समोसे खाए। इसी बीच दोनों में नोकझोंक हो गई और आकाश ने पायल के गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। मौके पर पहुंची पुलिस को आकाश के मुंह से झाग निकलता मिला था। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि समोसे के साथ उसने पहले कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा। इसके बाद भी जब पायल ने उसकी बात नहीं मानी, तब उसने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी होगी।

पिता चलाते हैं ट्रक
आकाश के पिता अखिलेश राजपूत ट्रक चालक है, जो ट्रक लेकर गुजरात के बड़ोदरा गए है। मां सरस्वती देवी ननद के घर थी। उसके दो भाई अतुल व अंकित पहले से ही दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर पर आकाश के अलावा छोटी बहन शिल्पी थी।

बैंक जाने की बात कहकर निकला था आकाश
शिल्पी की मानें, तो दोपहर में आकाश छत पर बैठा पढ़ रहा था। फोन आने पर वह बैंक जाने की बात कहकर 1.30 बजे घर से चला गया था। इसी दौरान उसने तमंचा व कारतूस कहां से लिया पता नहीं लग सका है। पुलिस को मौके से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस के अलावा मोबाइल मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

नलकूप पर खड़ी कर दी थी साइकिल व बाइक
आकाश व पायल ने बाइक व साइकिल को लक्षीराम नगला रोड से रंधीरपुर गांव जाने वाले कच्चे मार्ग पर पिंकू पांडेय के नलकूप के सामने खड़ी कर दी। बातचीत करते हुए दोनों यहां से 150 मीटर दूर सुनसान जगह पर पहुंचे थे। आकाश ने पारुल को गोली मारी। पेड़ होने के कारण आसपास के लोग देख नहीं सके। गोली चलने की आवाज पर पहुंचे किसानों को पायल मृत और आकाश छटपटाते हुए मिला था।

Back to top button