एक्‍सरसाइज कर रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया,जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई..

हरियाणा के गांव कुराड में सुबह एक्‍सरसाइज कर रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

गांव कुराड के दो युवकों की सुबह एक्सरसाइज करते समय एक अज्ञात वाहन ने जान ले ली। गांव कुराड के करीब 22 वर्षीय अंकित पुत्र रामनिवास व करीब 22 वर्षीय रवि पुत्र कश्मीरी सुबह करीब 5 बजे सनौली से कुराड आने वाले लिंक रोड पर शारीरिक अभ्यास कर रहे थे कि अचानक से एक अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया।

जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

फौज में भर्ती होने की कर रहे थे तैयार

दोनों बचपन के दोस्त थे और फौज की भर्ती की तैयारी कर रहे थे। रवि के पिता कश्मीर के गांव में मिठाई की दुकान है। रवि दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर का था। अंकित के पिता रामनिवास किसान है। उसका एक बड़ा भाई और बहन है।

Back to top button