दो औरतों पर आया दिल, सब रहने लगे साथ, फिर शादी की आई बात तो छपवाया ऐसा वेडिंग कार्ड

कहते हैं शादी दो दिलों का मेल होता है, जिसमें दो लोग जन्म-जन्म तक एक दूसरे का साथ निभाने का वचन देते हैं. लेकिन क्या हो अगर किसी का एक नहीं, बल्कि दो लोगों पर दिल आ जाए और वह दोनों से ही शादी करने की ठान लें. सुनने यह बात बड़ी अनोखी मालूम पड़ती है, लेकिन सच है. यह अनोखी कहानी तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में देखने को मिली, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी.
यहां के गुमनूर गांव के रहने वाले सूर्यदेव ने न सिर्फ दो महिलाओं से एक साथ प्यार किया, बल्कि दोनों को एक ही मंडप में दुल्हन भी बना लिया. इस अनोखी शादी की खबर जब गांव में फैली तो लोगों ने माथा पीट लिया, हालांकि अंत में सबको यह रिश्ता कबूल करना ही पड़ा.
पहले प्यार, फिर साथ रहना, फिर शादी की अनोखी तैयारी
गांव के रहने वाले सूर्यदेव को लाल देवी और झलकारी देवी से प्यार हो गया. शुरुआत में तो यह एक आम प्रेम कहानी की तरह ही थी, लेकिन धीरे-धीरे मामला दिलचस्प मोड़ लेने लगा. तीनों ने एक साथ रहने का फैसला किया और परिवारवालों को अपनी अनोखी लव स्टोरी के बारे में बताया. हालांकि, शुरुआत में गांव के बुजुर्ग और परिवारवाले इस रिश्ते को लेकर असमंजस में थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि तीनों अपनी जिद पर अड़े हैं, तो आखिरकार सबको मानना ही पड़ा.
शादी का न्योता देखकर चौंक गए लोग
सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब सूर्यदेव ने शादी के कार्ड छपवाए. आमतौर पर शादी के कार्ड पर एक दूल्हे और एक दुल्हन का नाम होता है, लेकिन इस कार्ड पर दूल्हे के साथ दो दुल्हनों के नाम छपे थे. यह देख हर कोई हैरान रह गया. गांववालों को यकीन नहीं हुआ कि यह शादी सच में होने वाली है. लेकिन जब शादी का दिन आया, तो पूरे रीति-रिवाज के साथ यह अनोखा विवाह संपन्न हुआ.
शादी के दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दी, और रिश्तेदारों के साथ पूरा गांव इस अनोखे विवाह का गवाह बना. हालांकि, हिंदू विवाह अधिनियम के तहत भारत में एक से अधिक शादी करना अवैध है, फिर भी इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. इससे पहले 2021 में तेलंगाना के आदिलाबाद और 2022 में झारखंड के लोहरदगा में भी ऐसी ही शादियां देखने को मिली थीं.