आगरा-दिल्ली हाईवे की दो लेन बंद…गुरु का ताल मेट्रो स्टेशन का काम शुरू
आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर के अंतिम तीन स्टेशन आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा एलिवेटेड हैं। एलिवेटेड ट्रैक के लिए बैरिकेडिंग हो गई है, जिसके चलते दिल्ली हाईवे की दो लेन बंद कर दी गई हैं।
आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर में गुरु का ताल स्टेशन की निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए हाईवे की दोनों ओर बैरिकेडिंग की है। करीब 200 मीटर तक हाईवे की आने-जाने की दो लेन बंद कर दी गई हैं।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि पहले गुरु का ताल से सिकंदरा तक हाईवे के दोनों ओर की एक-एक लेन बंद करते हुए बैरिकेडिंग करनी थी। जाम और यातायात प्रभावित होता देख पिलर के लिए करीब 200 मीटर पर ही बैरिकेडिंग की जा रही है।
अभी गुरु का ताल पर दोनों ओर की एक-एक लेन पर बैरिकेडिंग की है। यही योजना सिकंदरा तक स्टेशन बनाने के लिए किया जाएगा। दरअसल, पहले कॉरिडोर में अंतिम तीन स्टेशन एलिवेटेड हैं, इसमें आईएसबीटी सर्विस रोड पर बन रहा है। बाकी के दो स्टेशन गुरु का ताल और सिकंदरा हाईवे के मध्य बनेगा।
पहले कॉरिडोर में ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर मंदिर स्टेशन तक मेट्रो का संचालन हो रहा है। आरबीएस और राजामंडी भूमिगत स्टेशन का निर्माण पूरा हो चुका है। राजामंडी से आगरा कॉलेज, आगरा कॉलेज से एसएन मेडिकल कॉलेज और एसएन मेडिकल काॅलेज से मन:कामेश्वर स्टेशन तक खुदाई हो रही है।