दो हाथ की ज़मीन पर खड़ा कर दिया महल, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल
अपने लिए एक आशियाना तैयार करना सबका सपना होता है. अपने बजट और ज़रूरत के हिसाब से लोग घर बनाते या खरीदते हैं. जिसका जैसा बजट, वैसा ही उसका घर होता है. हालांकि कुछ अपनी ख्वाहिशों के हिसाब से सपनों और बजट को मिलाकर कुछ अलग ही तैयार करते हैं. कुछ ऐसा ही किया एक शख्स ने, जिसकी क्रिएटिविटी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस तस्वीर को देखकर आप भी एक बार दंग रह जाएंगे. आपको लगेगा कि घर के मालिक की रिक्वायरमेंट ज्यादा थी लेकिन ज़मीन कम. बावजूद इसके इंजीनियर ने अपना टैलेंट (Villa on a small plot) भरपूर दिखाया है. जिस तरह से उसने छोटी सी जगह पर दो मंज़िला विला फिट किया है, वो देखने के बाद लोग उसे ढूंढ रहे हैं, जिसने क्लाइंट की बेतुकी ख्वाहिश को पंख लगा दिए हैं.
दो हाथ की ज़मीन, खड़ा हो गया विला
वायरल हो रही पोस्ट में एक पिक्चर देखी जा सकती है. इसमें एक घर बना हुआ है, जिसमें तीन मंज़िलें हैं. घर का टॉप फ्लोर सिर्फ कवर की गई छत है. दूसरे फ्लोर पर गैलरी की बेहतरीन डिजाइन भी दी गई है. पहले फ्लोर की गैलरी को सिंपल रखा गया है. वहीं सबसे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर घुसने के लिए बड़ी-बड़ी कोठियों की तरह गेट का डिज़ाइन दिया गया है. घर के डिजाइन से ये अंदाजा लगाना आसान है कि ये छोटी सी ज़मीन पर बना है क्योंकि इसे लुक बिल्कुल आलीशान दिया गया है.
लोगों को खूब आया पसंद
इस फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. फोटो पर कैप्शन लिखा है कि, जमीन छोटी थी पर ख्वाब बड़े थे. इस पिक्चर को अब तक 1.51 लाख से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और लोगों ने इस पर जमकर कमेंट किए हैं. एक यूज़र ने लिखा- जितना पैसा इसे बनवाने में लगाया, इतने में थोड़ी और ज़मीन खरीदकर थोड़ा बड़ा बन जाता. वहीं कुछ यूज़र्स ने इंजीनियर की तारीफ की है. वहीं एक यूज़र ने लिखा अगर भूकंप आया तो ये झट से गिर जाएगा.