कोलकाता में एक्सीडेंट से दो छात्रों की मौत पर, गुस्साई भीड़ ने 2 बसों में लगाई आग

कोलकाता में एक्सीडेंट के बाद दो बसों में भीड़ ने आग लगा दी है. मिली जानकारी के मुताबिक मेट्रोपोलेटिन के बाईपास के एक बस ने दो छात्रों बिश्वजीत भुइयां और संजय बानिक को कुचल दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक फर्स्ट इयर के छात्र थे जो पास के इलाके के रहने वाले थे.

अदालत ने घूस संबंधी मामले में केजरीवाल को भेजा नोटिस

घटना की खबर फैलती ही आसपास के लोगों ने रास्ते को जाम कर दिया पत्थरबाजी शुरू कर दी और दो बसों में आग लगा दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को हालात को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़ गए. आग बुझाने पहुंची दमकल विभाग की टीम पर भी पत्थर फेंके गए हैं. पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि दोनों छात्र रोड पार करके मिठाई खरीदने जा रहे थे. स्थानीय विधायक सुजीत बोस भी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति की अपील की.

Back to top button