राजस्थान सरकार के दो कर्मचारियों ने छात्रों की पढ़ाई को आसान बनाने के लिए आठ वर्षों में इतने मोबाइल एप विकसित किए.. 

राजस्थान सरकार के दो कर्मचारियों ने छात्रों की पढ़ाई को आसान बनाने के लिए आठ वर्षों में 250 मोबाइल एप विकसित किए हैं। इन एप्स से उन छात्रों को मदद मिलेगी जिन्हें अपनी पसंदीदा भाषा हिंदी में आनलाइन अध्ययन सामग्री प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी।

 राजस्थान सरकार के दो कर्मचारियों ने ग्रामीण छात्रों को हिंदी में अध्ययन सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए आठ वर्षों में 250 से अधिक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किए हैं। ‘एप गुरु’ के रूप में जाने जाने वाले सुरेंद्र तेतरवाल और सुरेश ओला को 2015 में उन छात्रों के लिए सीखने को आसान बनाने के लिए काम मिला, जिन्हें अपनी पसंदीदा भाषा हिंदी में आनलाइन अध्ययन सामग्री प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी।

कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक

सीकर जिले के रहने वाले तेतरवाल और ओला दोनों के पास कंप्यूटर विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री है। तेतरवाल जहां सेल्स टैक्स ऑफिसर हैं, वहीं ओला शिक्षा विभाग में हेडमास्टर हैं। छात्रों को आसानी से शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने के लिए तेतरवाल और ओला के प्रयासों ने उन्हें पहचान दिलाई है और केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किए हैं। 

इन पुरस्कारों से किया गया सम्मानित

तेतरवाला और ओला को मिले प्रमुख पुरस्कारों में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार (2019), राज्य में शिक्षा के उन्नयन के लिए राज्य सरकार को मोबाइल एप दान करने के लिए राजस्थान भामाशाह शिक्षा विभूषण सम्मान (2019-20) और शिक्षा के क्षेत्र में मोबाइल एप द्वारा ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान ई-गवर्नेंस अवार्ड (2016-17) शामिल हैं।

खाली समय में विकसित किया मोबाइल एप्लिकेशन

ओला ने कहा, “हमने इन मोबाइल एप्लिकेशन को सरकारी सेवा घंटों के बाद अपने खाली समय में विकसित किया। जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, तो हमने पाया कि ग्रामीण छात्रों को हिंदी में अध्ययन सामग्री नहीं मिल पा रही थी। हमने सबसे पहले ब्लॉग (छात्रों के लिए) पर सामग्री अपलोड की और बाद में 2015 में विषय-विशिष्ट मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करना शुरू किया।” 

राज्य सरकार को दान किए 100 मोबाइल एप्लिकेशन

ओला ने कहा कि एप्लिकेशन में प्राइमरी, मिडिल और सीनियर सेकेंडरी क्लासेज के साथ-साथ स्नातक और स्नातकोत्तर करने वाले छात्रों के लिए अध्ययन सामग्री मौजूद है। उन्होंने कहा कि हमने अध्ययन सामग्री को और विकसित करने और छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को लगभग 100 मोबाइल एप्लिकेशन दान किए हैं।

कोविड महामारी को छात्रों को एप्स से हुआ फायदा

तेतरवाल ने कहा, “हमारे मोबाइल एप्लिकेशन लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किए गए हैं और करोड़ों  पृष्ठ देखे गए हैं। कोविड महामारी के दौरान, छात्रों को इन ऐप्स से बहुत लाभ हुआ।” उन्होंने कहा कि ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध हैं। 

शिक्षकों के लिए भी बनाया एप

ओला ने कहा कि शिक्षा में आईसीटी के महत्व को ध्यान में रखते हुए उन्होंने शिक्षक समुदाय के लिए एक मुफ्त, ओपन-सोर्स मोबाइल ऐप मेकर प्लेटफॉर्म – हाइपरलिंक “http://theappstation.com”theappstation.com भी बनाया है। इसकी मदद से हजारों शिक्षकों ने बिना किसी तकनीकी ज्ञान के अपने खुद के मोबाइल एप बनाकर शिक्षा के डिजिटलीकरण में योगदान दिया है। 

सर्वर शिफ्टिंग का चल रहा काम

ओला ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म से ऑडियो, वीडियो, क्विज, नोट्स, कैलेंडर, रेडियो, चैटबॉट और अन्य सुविधाओं से संबंधित मोबाइल एप को ड्रैग एंड ड्रॉप विधि से बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “फिलहाल, सर्वर शिफ्टिंग का काम चल रहा है और अगले चार-पांच दिनों में प्लेटफॉर्म लाइव हो जाएगा।”

Back to top button