
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के मिलक लच्छी गांव में शुक्रवार सुबह गत्ते के एक गोदाम में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के मुताबिक, पुलिस नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि मिलक लच्छी गांव में गत्ते के एक गोदाम में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर दमकल कर्मी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया।

दो लोगों की मौत
अधिकारियों के अनुसार, गत्ते के गोदाम में आग लगने से वहां सो रहे बाबूराम (33) और अवनीश (32) बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को बिसरख स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आग लगने के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है।
गजियाबाद में मैरिज हॉल हुआ खाक
गाजियाबाद के एक मैरिज हॉल में शुक्रवार को आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। अधिकारियों के मुताबिक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग में काफी सामान जल गया है। आग लगने की वजहों की छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि अर्थला में जीटी रोड के किनारे स्थित बैंक्वेट हाल में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। आग ने बिकराल स्वरूप धारण कर लिया। बताया जाता है कि संकरी गलियां होने से दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में मुश्किल पेश आई।