दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी

ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में स्थित टैगोर इंटरनेशनल व दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को फिर बम होने की धमकी मिली।

स्कूलों में बम रखे होने की झूठी सूचना मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में स्थित टैगोर इंटरनेशनल व दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को फिर बम होने की धमकी मिली।

इसके बाद छात्रों को उनके घर भेजकर स्कूलों को खाली करा दिया गया। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद कुछ नहीं मिला। दिल्ली फायर सर्विसेज ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के दो शैक्षणिक संस्थानों/स्कूलों को बुधवार को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही स्कूलों में पहले धमकी भरे मेल आए कि स्कूलों बम लगा दिया गया है। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। डीपीसी स्कूल से 11.40 बजे दो अलग-अलग बम की धमकी वाली सूचनाएं मिली थीं।

टैगोर इंटरनेशनल स्कूल से सुबह 11.17 बजे एक और बम की धमकी वाली कॉल आई। उन्होंने कहा कि टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर भेजी गई टीमों में डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता भी शामिल था।

Back to top button