उदयपुर की पहाड़ियों पर दो दिन से लगी आग, अब तक नहीं बुझी, धुएं से भरा इलाका

पहाड़ियाों पर लगी विकराल आग के कारण सज्जनगढ़ के आसपास का इलाका धुएं में डूब गया है। पूरे इलाके में बिजली के कनेक्शन काट दिए गए हैं। लोगों से घर भी खाली कराए जा रहे हैं।
गर्मी शुरू होते ही उदयपुर की पहाड़ियां सुलगने लगी हैं। जिले के सज्जनगढ़ की पहाड़ियों पर लगी आग दो दिन से काबू नहीं आ पा रही है। यह आग मंगलवार को सज्जनगढ़ के गोरेल्ला चौकी पहाड़ी क्षेत्र में लगी थी, जो कुछ ही देर में फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए मंगलवार शाम को ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन, अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बढ़ते दावानल को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के सभी मकान खाली करवा लिए हैं।
पहाड़ियाों पर लगी विकराल आग के कारण सज्जनगढ़ के आसपास का इलाका धुएं में डूब गया है। लोगों ने दो दिन से साफ आसमान नहीं देखा है। पूरे इलाके में बिजली के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं। उदयपुर जिला प्रशासन लगातार इस दावानल पर काबू पाने की कोशिश में जुटा है।
गुरुवार दोपहर को उदयपुर जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से घर खाली करने की अपील की। वहीं, उदयपुर के सभी स्टेशनों की फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर मौजूद हैं जो आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग पर काबू पाने में सबसे बड़ी बाधा तेज हवा बन रही है, क्योंकि हवा के रुख के साथ आग बढ़ती जा रही है। पहाड़ियां होने की वजह से अग्निशमन दल को असल पॉइंट तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे आग इतनी तेज भड़क गई कि लोग जान बचाकर घरों से बाहर निकल आए थे। लोगों से घर खाली करवाने में प्रशासन को भी काफी दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि लोग मवेशियों को छोड़कर जाने को तैयार नहीं हैं।