आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में जा घुसीं दो कार, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत

घने कोहरे के कारण हादसे बढ़ते जा रहे हैं। काकोरी में शुक्रवार सुबह आगरा एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक और दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं।
आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में जा घुसीं दो कार, दंपती और दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत, तीन घायलराजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाके गुरुवार रात से कोहरे की चपेट में हैं। शुक्रवार सुबह 10:30 के करीब कोहरे के चलते ही काकोरी में भीषण हादसा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक ट्रक एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा से होकर हरदोई जा रहा था। इसी दौरान कटिंघरा पुल के पास सामने से आ रही कार ट्रक में घुस गई। इसमें सवार विष्णु (35), पत्नी सुनीता (32), बेटी मुस्कान (9), बेटा ऋषभ (1), विष्णु का छोटा भाई रिंकू (10) और सुनीता की मौसेरी बहन सीमा की मौत हो गई। ये सभी दिल्ली में रहते थे और अपने गांव बाराबंकी आ रहे थे।

कुछ ही मिनट बाद एक और कार आकर ट्रक से भिड़ गई। इसमें सवार वीरेंद्र कुमार अग्रवाल, पत्नी भावना गुप्ता और ड्राइवर राकेश घायल हुए हैं। ये सभी लखनऊ के अमीनाबाद के रहने वाले हैं और वैष्णो देवी से लौट रहे थे।

काकोरी थानाध्यक्ष यशकांत सिंह ने कहा कार को क्रेन की सहायता से ट्रक से अलगकर शवों को निकाला गया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button