Twitter ने किया एक और बड़ी समस्या का समाधान

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने ट्वीट के लिए 280 कैरेक्टर के बाद एक और बड़ा ऐलान किया है। ट्विटर के नए अपडेट के मुताबिक अब आप अपने डिस्प्ले नेम (नाम) में 50 कैरेक्टर यूज कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले डिस्प्ले नेम में 20 कैरेक्टर तक सपोर्ट करता था।
ट्वीट के लिए कैरेक्टर की लिमिट बढ़ाने के बाद डिस्प्ले नेम कैरेक्टर बढ़ाना इस बात का संकेत है कि ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर इंगेजमेंट बढ़ाना चाहता है। कंपनी ने नए फीचर की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘आज से आप अपना डिस्प्ले नेम 50 कैरेक्टर में रख सकते हैं। तो जाइए और मीडिल नेम और कुछ इमोजी के साथ इस फीचर का आनंद लीजिए।’ आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स ऐप या Twitter.com पर जाकर एडिट प्रोफाइल में से अपना नाम चेंज कर सकते हैं।
बता दें कि ट्विटर ने हाल ही में ट्वीट के 140 कैरेक्टर की लिमिट को खत्म कर दिया है। अब आप दिल खोल कर 280 कैरेक्टर में ट्वीट कर सकते हैं। इस फीचर की टेस्टिंग सितंबर से ही ट्वि्टर कुछ यूजर्स के साथ कर रहा था, लेकिन अब इसे आम यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है।





