Twitter Icon रोमांस किंग शाहरुख को नहीं आता प्यार करना, ये देते हैं लव की क्लास


चौंकिए नहीं उन्हें ऐसा रोमांस करना कोई और नहीं बल्कि उनके बच्चे सीखाते हैं। शाहरुख का कहना है की उनके बच्चे उन्हें यह अहसास दिलाते हैं कि सच्चा प्यार पाना नहीं बल्कि स्वतंत्रता देना है।
1991 में गौरी से प्रेम विवाह कर अपना अलग जीवन शुरू करने वाले शाहरुख तीन बच्चों- आर्यन, सुहाना और अबराम के पिता हैं। शाहरुख ने ट्वीट में लिखा, \’मेरे बच्चों ने मुझे अहसास करवाया कि किसी को सच्चा प्यार करना उस पर हक जताना नहीं है। उन्हें अपने मुताबिक जीने देना और अपने बगैर भी खुश रहने देना ही सच्चा प्यार है।