TWITTER के पेरिस्कोप का पहले साल में 20 करोड़ स्ट्रीमिंग प्रसारण

download (11)एजेन्सी/न्यूयॉर्क|ट्विटर के लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग एप पेरिस्कोप ने अपने प्रथम वर्ष में 20 करोड़ स्ट्रीमिंग सेवा का प्रसारण किया। इसी सप्ताह पेरिस्को एक साल पूरा हुआ है।

वेबसाइट वेंचरबीट डॉट कॉम के मुताबिक, 20 करोड़ स्ट्रीमिंग में से 100 करोड़ का प्रसारण गत तीन महीने में ही हुआ।

ट्विटर ने जनवरी 2015 में पेरिस्कोप का अधिग्रण किया और 26 मार्च, 2015 को उस समय के मुय प्रतियोगी मीरकट के विरुद्ध इसे लांच किया था।

फेसबुक लाइव और यूट्यूब कनेक्ट भी लाइव वीडियो बाजार की प्रमुख खिलाड़ी है।

इन प्रतियोगियों को देाते हुए यह कह पाना कठिन है कि पेरिस्कोप इनसे कैसे निपटेगी। पेरिस्कोप का कहना है कि अन्य बातों के अतिरिक्त वह वीडियो देाने में लगने वाले समय पर प्रमुाता से ध्यान देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button