हीराबेन मोदी को ट्वीट कर अभिनेता अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। हीराबेन के निधन पर देश-विदेश से लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और साथ ही साथ पीएम मोदी को इस कठिन वक्त में शक्ति प्रदान करने की बात कर रहे हैं। ऐसे में कंगना रनौत के बाद अब अनुपम खेर ने भी पीएम मोदी और हीराबेन के लिए ट्वीट किया है। अनुपम खेर का ये ट्वीट वाकई दिल को छूने वाला है।
क्या है अनुपम खेर का ट्वीट
अनुपम खेर ने पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, आपकी माताश्री हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है।उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा… पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशीर्वाद आपके ऊपर है। मेरी माँ का भी।’
कंगना रनौत ने भी दी श्रद्धांजलि
इससे पहले कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी दिवंगत मां हीराबेन के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर दिल को छूने वाली है, जहां मां अपने बेटे को अपने हाथ से कुछ खिला रही है। इस मार्मिक तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा- ‘ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धैर्य और शांति दे। ओम शांति।’
पीएम मोदी ने मां का किया याद
बता दें कि पीएम मोदी ने ट्विटर पर मां को याद करते हुए एक पोस्ट किया था। पीएम मोदी ने लिखा था, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, नष्किाम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’