TVS ने लांच की अपाचे RTR 160 और अपाचे RTR 180, जानें कमाल की खासियत

TVS मोटर्स ने अपनी दो नई मोटरसाइकिल अपाचे RTR 160 और अपाचे RTR 180 लॉन्च कर दी है। पुराने मॉडल की तुलना में इन दोनों बाइक का वजन कम कर दिया है। RTR 160 में 2 किलो और RTR 180 में 1 किलो वजन कम कर दिया है। टीवीएस की इन दोनों मोटरसाइकिल में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे। जैसे इसमें SmartXonnect कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलेगी। बाइक में ड्राइविंग मोड जैसे रेन, अर्बन और स्पोर्ट मिलेंगे। इन बाइक की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपए है।

TVS अपाचे के नए मॉडल की कीमतें
>> TVS अपाचे RTR 160 ड्रम की कीमत 117,790 रुपए
>> TVS अपाचे RTR 160 डिस्क की कीमत 121,290 रुपए
>> TVS अपाचे RTR 160 डिस्क विद SmartXonnect की कीमत 1,24,590 रुपए
>> TVS अपाचे RTR 180 की कीमत 130,590 रुपए

TVS अपाचे 160 और अपाचे 180 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> TVS अपाचे RTR 160 को 4 कलर्स में खरीद पाएंगे। RTS 160 में 159.7cc एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। ये इंजन 16.04 PS का पावर और 13.85 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, 2022 TVS अपाचे RTR 180 में 177.4cc ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। ये 17 PS पावर और 15 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

दोनों मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में कई ऐसे फीचर्स से लैस हैं जो पहली बार मिलेंगे। जैसे बाइक में फ्यूल इंजेक्शन, ABS, डुअल चैनल ABS, SmartXonnectTM और स्पीलप क्लच मिलते हैं।  गाड़ी में राइडिंग के लिए तीन मोड रेन, अर्बन और स्पोर्ट दिए हैं। बाइक में रीडिजाइन LED हेडलैम्प मिलते हैं। इस मोटरसाइकिल में एडवांस्ड ब्लूटूथ-इनेबल फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। 

>> बाइक के अन्य फीचर्स में एक्स-रिंग चेन, चौड़ा 120mm रियर टायर, शिफ्ट असिस्ट के साथ गियर पोजीशन इंडिकेटर और टीवीएस कनेक्ट ऐप शामिल हैं। TVS अपाचे RTR 180 सीरीज को ग्लॉस ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। 2022 TVS अपाचे RTR 160 सीरीज को पांच कलर वैरिएंट ग्लॉस ब्लैक, पर्ल व्हाइट, रेसिंग रेड, मैट ब्लू और टी-ग्रे में खरीद पाएंगे।

Back to top button