लॉन्च होने जा रही टीवीएस Apache RR 310, जाने कीमत

देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स अपने सबसे पावरफुल अपाचे बाइक लाने जा रही है। 313 सीसी वाली टीवीएस Apache RR 310 की लॉन्चिंग 6 दिसंबर को होने जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपए के करीब हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला केटीएम आरसी 390 और बजाज डोमिनार से रहेगा। 

बाइक के फीचर्स

टीवीएस की इस बाइक में 313 सीसी की सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 34 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक की अनुमानित कीमत 1.80 लाख रुपये हो सकती है। 

बाइक में अपसाइड डाउन फोर्क अपफ्रंट, WP रियर मोनोशॉक, स्लिपर क्लच, अग्रेसिव फ्यूल टैंक, शार्प टैंक पैनल, जैसे अच्छे फीचर्स हैं। इसका सीधा मुकाबला केटीएम RC 390, बेनेली 302R और कावासाकी Ninja 300 से रहेगा। हालांकि यह 350 सीसी वाली रॉयल एनफील्ड के मुकाबले पर भी देखा जा सकती है। 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button