लेबनान में फिर टूटा युद्धविराम, इजरायली हमलों में दो लोग मरे

लेबनान में 27 नवंबर को हुए युद्धविराम के बावजूद दोनों पक्षों से हमले जारी हैं। सोमवार को इजरायली सेना के हवाई हमलों में दक्षिणी लेबनान में दो लोग मारे गए। इजरायली सेना ने कहा है कि हिजबुल्ला ने सोमवार को इजरायल से लगी सीमा के नजदीक दो मिसाइलें दागीं। इन मिसाइलों से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हिजबुल्ला के मिसाइल हमलों के बाद इजरायल सरकार ने लेबनान की सीमा के नजदीक के उत्तरी इजरायली इलाकों में लोगों को घरों में वापस लौटने से रोक दिया है।

इजरायल पर दबाव बनाए वैश्विक समुदाय: लेबनान

सरकार ने कहा है कि हिजबुल्ला के साथ हुआ युद्धविराम समझौता जमीन पर जब तक पूरी तरह से प्रभावी न हो जाए तब तक लोग घरों में न लौटें। विदित हो कि 14 महीने से जारी लड़ाई में हिजबुल्ला के रॉकेट हमलों से बचने के लिए करीब 60 हजार इजरायली सीमावर्ती इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। लेबनान सरकार ने कहा है कि युद्धविराम के बाद से इजरायली सेना के हमले लगातार जारी हैं। उन्हें रोकने के लिए विश्व समुदाय इजरायल पर दबाव बनाए।

तलौसा में कई लोग घायल

लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने बताया कि इजरायली बलों ने बिंट जेबिल जिले में दक्षिणी लेबनानी शहर बेत लिफ की ओर दो तोपखाने के गोले दागे और भारी मशीन गन से गोलीबारी से यारून को निशाना बनाया। एनएनए ने कहा कि दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। मगर तलौसा शहर में एक अलग इजरायली हमले में कई लोग घायल हो गए हैं।

27 नवंबर की सुबह हुए युद्धविराम में यह तय किया गया है कि इजरायल लेबनान में नागरिक, सैन्य या अन्य सरकारी लक्ष्यों के खिलाफ आक्रामक सैन्य अभियान नहीं चलाएगा। वहीं लेबनान हिजबुल्ला समेत किसी भी सशस्त्र समूह को इजरायल के खिलाफ अभियान चलाने से रोकेगा। लेबनान और इजरायल ने पहले ही एक-दूसरे पर युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप लगा चुके हैं।

गाजा में इजरायली हमलों में 20 मरे

गाजा में इजरायली सेना के हमले जारी हैं। सोमवार को हुए हमलों में 20 लोग मारे गए। इनमें से 15 लोग केवल उत्तरी गाजा में मारे गए। उत्तरी गाजा में मारे गए लोग विस्थापित थे और कुछ महीने पहले ही अन्य स्थान से आकर अस्थायी आवास में रह रहे थे। इन हमलों में कई लोग घायल भी हुए हैं लेकिन राहतकर्मी उन तक पहुंच नहीं पा रहे हैं, इसलिए उनका इलाज नहीं हो रहा है। गाजा में खाद्य सामग्री का संकट भी बढ़ रहा है। ठंडक के मौसम में भूख लोगों को परेशान कर रही है। फलस्तीनियों को कुपोषण के बाद अब भुखमरी का डर सता रहा है।

कड़ा जवाब देगा इजरायल

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को कहा कि ईरान समर्थित लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्ला बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिजबुल्ला इजरायली सैन्य ठिकाने पर हमला करने में जुटा है। इजरायल इसका कड़ा जवाब देगा।

Back to top button