YOU TUBE देखकर घर में ही धड़ाधड़ छापने लगे नकली नोट, इस तरह हुआ खुलासा


ये भी पढ़े: अभी-अभी: बच्चा तस्करी मामले में बीजेपी के सबसे बड़ी महिला सांसद को सीआईडी ने…पार्टी में मची हलचल
शनिवार को थाना पुलिस चंबा-धरासू हाईवे पर हड़म गांव के समीप वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को उत्तरकाशी की ओर से बाइक (यूके 07 बीटी-9765) पर सवार दो युवक चंबा की ओर आते दिखे।
पुलिस को देखकर इन युवकों ने बाइक उल्टी दिशा में मोड़ दी। संदेह होने पर पुलिस ने इन युवकों का पीछा करते हुए बाइक को रोक लिया। तलाशी लेने पर युवकों के जेब से 24900 रुपये के नकली नोट मिले। ये नोट 2000, 500 और 100 के नोटों में थे।
थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने आरोपी की पहचान सुरेंद्र सिंह राणा (31) पुत्र प्रेम सिंह राणा और वीरेंद्र सिंह राणा (24) पुत्र शूरवीर सिंह राणा निवासी ग्राम बरनू तहसील कंडीसौड़ टिहरी के रूप में हुई है।
न्होंने बताया कि सुरेंद्र से दो हजार रुपये के छह, पांच सौ का एक और सौ के 10 नकली नोट मिले। जबकि वीरेंद्र से दो हजार के पांच, पांच सौ का एक और सौ रुपये के नौ नकली नोट मिले है। इन युवकों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने बरनू गांव में अपने घर पर नकली नोट बनाने का गोरखधंधा शुरू किया था।
अमूमन लोग यू टयूब से नई-नई सामाजिक जानकारी लेते हैं, लेेकिन कंडीसौड़ बरनू गांव के सुरेंद्र सिंह राणा ने यू टयूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखा। उसने बताया कि उसने यू टयूब से नकली नोट बनाना सीखा था। अपने घर पर जब दो दिन पहले उसने नकली नोट बनाने का काम शुरू किया था तो नोट बनाते समय पहले उसके कई कागज बर्बाद भी हुए। बीती रात को वह और वीरेंद्र तीन बजे तक नकली नोट स्कैन और प्रिंट करने में लगे रहे।
नकली नोट बनाने के लिए घर का चयन इसलिए किया था कि किसी को इसकी भनक न लगे। घर को वे अपना सबसे सुरक्षित ठिकाना मानकर चल रहे थे। बीती रात को परिजनों ने उनसे पूछा भी था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। सुरेंद्र के पिता बीएसएफ से सेवानिवृत्त है और वीरेंद्र के पिता काश्तकार है।