ट्रंप के टैरिफ से भारत को भी नुकसान! पढ़ें टेक्सटाइल

भारतीय समय के अनुसार आज सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर 26 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया है। भारत समेत दुनिया के कई बड़े देशों में ये अमेरिकी टैरिफ लगने जा रहा है।

एएनआई की माने तो इसे भारत के कई सेक्टर में नुकसान हो सकता है। इनमें टेक्सटाइल, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि सेक्टर को शामिल किया गया है। ट्रंप ने ये रेसिप्रोकल टैरिफ उन देशों पर लगाया है, जो अमेरिका के मुताबिक उनसे अच्छा खासा टैरिफ वसूल रहे थे।

जो भी देश अमेरिका से आई वस्तुओं पर टैरिफ वसूल रहा था। अब अमेरिका भी उन देशों से उतना ही टैरिफ लेगा।

अजय बग्गा ने टैरिफ पर क्या कहा ?
एएनआई से बातचीत के दौरान बैंकिंग और इंटरनेशनल स्टॉक के विशेषज्ञ अजय बग्गा ने टैरिफ पर कई महत्वपूर्ण बातें कही है। उन्होंने कहा कि ये अमेरिकी टैरिफ कई गणनाओं पर आधारित है। इनमें कस्टम ड्यूटी, करेंसी में बदलाव और जीएसटी को भी शामिल किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका ये टैरिफ लागू कर अमेरिका पहले और अकेले होने वाली मानसिकता की ओर बढ़ रहा है।

इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि ट्रंप के टैरिफ से किन सेक्टर पर प्रभाव पड़ सकता है। अजय बग्गा के मुताबिक भारत के घरेलू बाजार पर इसका प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि भारत के कई बड़े सेक्टर जैसे टेक्सटाइल, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि पर इस टैरिफ का असर देखने को मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि मेटल और तेल की बिकवाली आज सुबह से डाउन दिख रही है। वहीं फार्मा अभी बाकी सभी पर ध्यान देते हुए, इंतजार के मूड पर है।

उनके मुताबिक भारतीय घरेलू बाजार में इसका डायरेक्ट प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टैरिफ से भारतीय निर्यात में कमजोरी देखने को मिल सकती है।

अजय बग्गा के मुताबिक ऐसी परिस्थिति में ज्यादातर निवेशक सुरक्षित प्लेटफार्म को बढ़ावा देंगे। उनके मुताबिक निवेशक बढ़चढ़कर गोल्ड, जापान यन, जापानी सरकार बॉन्ड की ओर रुझान करेंगे।

वहीं उनके मुताबिक आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत में इस खबर से प्रभाव हो सकता है। वहीं भारतीय बिजनेसमैन को अपने निर्यात पर ध्यान देना होगा। जैसे निर्यात की शुल्क बढ़ाना और अमेरिका पर निर्भरता जैसे स्टेप्स लेने होंगे।

Back to top button