संदिग्ध पत्र की वजह से ट्रंप की बहू पहुंचीं अस्पताल, पति ने जाहिर किया गुस्सा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू वेनेसा ट्रंप के घर पर एक संदिग्ध पत्र भेजा गया था जिसकी वजह से उन्हें मैनहेट्टन अस्पताल ले जाया गया। इसमें कॉर्न स्टार्च का पाउडर मिला है। पत्र ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वेनेसा के पति के घर के पते पर भेजा गया था। इस मामले पर ट्रंप के परिवार ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। ट्रंप की बेटी इवांका ने कहा कि किसी को भी इस तरह से डराना नहीं जाना चाहिए।

संदिग्ध पत्र की वजह से ट्रंप की बहू पहुंचीं अस्पताल, पति ने जाहिर किया गुस्साघटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्विट किया- शुक्र है कि आज सुबह हुई घटना में वेनेसा और मेरे बच्चे सुरक्षित हैं। यह बहुत गलत है कि कुछ लोगों ने अपना विरोध जाहिर करने के लिए यह कदम उठाया। वेनेसा ने ट्विट कर कहा- एनवासीआई आपको आज प्रदान की गई मदद के लिए धन्यवाद। मुझे बचाने के लिए की गई आपकी तुरंत कार्यवाही की मैं सराहना करती हूं। धन्यवाद।

इस मामले पर इंवाका ट्रंप ने भी ट्विट कर कहा- वेनेसा ट्रंप के बारे में सोच रही हूं। काश की मैं आज उनके साथ होती। किसी को भी इस तरह से डराया नहीं जाना चाहिए। इसमें क्षमा के लिए कोई जगह नहीं है। परीक्षण में पत्र के लिफाफे पर मिला सफेद पाउडर खतरनाक नहीं मिला है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने बताया कि मामले के बारे में पता चलने पर राष्ट्रपति ने अपनी बहू से बात की थी। फिलहाल इस घटना की जांच सीक्रेट सर्विस कर रही है।

Back to top button