ट्रंप ने इस्पात-एल्युमीनियम पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ; अब ईयू देगा जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को स्टील और एल्युमीनियम आयात पर बगैर किसी छूट के टैरिफ बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की घोषणा की। उन्हें यह उम्मीद है कि इससे अमेरिकी उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा से राहत मिलेगी। हालांकि उनके इस कदम से एक नया ट्रेड वार शुरू होने का खतरा बढ़ गया है।

ट्रंप ने टैरिफ लगाने संबंधित आदेश पर हस्ताक्षर किए

यूरोपीय संघ (ईयू) ने कहा दिया है कि इसका जवाब दिया जाएगा। इसके लिए कड़े कदम उठाएंगे। जबकि कनाडा ने टैरिफ को पूरी तरह अनुचित करार दिया है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ लगाने संबंधित आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इस आदेश में छूट और कोटा सौदों को समाप्त करने के प्रविधान भी हैं।

ट्रंप के इस कदम से कनाडा, ब्राजील, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों से आयात होने वाले लाखों टन स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ लागू होंगे। पहले ये देश अमेरिकी शुल्क मुक्त श्रेणी में रहे।

टैरिफ में छूट देने के लिए आस्ट्रेलिया के आग्रह पर विचार करेंगे

ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल आफिस में पत्रकारों से कहा, ‘इस कदम से धातुओं पर टैरिफ को सरल बनाया जाएगा। इससे हर कोई समझ सकेगा कि इसका क्या मतलब है। यह बगैर किसी छूट के 25 प्रतिशत होगा। यह सभी देशों के लिए है।’हालांकि उन्होंने बताया कि वह स्टील पर टैरिफ में छूट देने के लिए आस्ट्रेलिया के आग्रह पर विचार करेंगे, क्योंकि अमेरिका के साथ उसका व्यापार घाटा है। टैरिफ पर दूसरे देशों के जवाबी कदम के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे इसकी परवाह नहीं है।’

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ये नियम चार मार्च से प्रभावी होंगे। इधर, ईयू की प्रमुख उर्सुला वान डेर लेयेन ने मंगलवार को कहा कि इस्पात और एल्युमीनियम पर अमेरिकी शुल्क को लेकर जवाबी कार्रवाई की जाएगी। 27 देशों के समूह को कड़े जवाबी कदम उठाने पड़ेंगे। जबकि कनाडा के उद्योग मंत्री फ्रेंकोइस-फिलिप शैंपेन ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ पूरी तरह अनुचित है।

एक-दिन में लगाएंगे पारस्परिक टैरिफ

ट्रंप ने विभिन्न देशों पर पारस्परिक टैरिफ भी लगाने की बात कही है। ट्रंप ने कहा कि वह एक-दो दिन में पारस्परिक टैरिफ के बारे में घोषणा करेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस पर पारस्परिक टैरिफ लगाने जा रहे हैं, लेकिन इसके संकेत दिए कि जो भी देश अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाता है, वे भी उस पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे। उनके इस कदम से भारत भी अछूता नहीं रहेगा।

अमेरिका में कागज के स्ट्रा पर रोक

ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह संघीय स्तर पर कागज के स्ट्रा के उपयोग पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, क्योंकि वे टिकाऊ नहीं होते। इसकी जगह पर प्लास्टिक के स्ट्रा की तरफ बढ़ना चाहिए। उन्होंने संघीय खरीद नीतियों को पलटने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है। उन्होंने वह नीति पलट दी है जिसके तहत कागज के स्ट्रा की खरीद को प्रोत्साहित किया जाता था और प्लास्टिक के स्ट्रा पर प्रतिबंध था। आदेश में संघीय एजेंसियों को कागज के स्ट्रा खरीदना बंद करने का निर्देश दिया गया है।

Back to top button