ट्रंप संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद तोड़ देंगे सभी संबंध

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के साथ अमेरिकी जुड़ाव को रोक देंगे। साथ ही संयुक्त राष्ट्र फलस्तीनी राहत एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के लिए फंडिंग पर रोक जारी रखेंगे।

नेतन्याहू लंबे समय से यूएनआरडब्ल्यूए के आलोचक

संयुक्त राष्ट्र और यूएनआरडब्ल्यूए ने टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लंबे समय से यूएनआरडब्ल्यूए के आलोचक रहे हैं। उन्होंने एजेंसी पर इजरायल विरोधी उकसावे और उसके कर्मचारियों पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है।

यूएनआरडब्ल्यूए के लिए फंडिंग में भी कटौती

ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उन्होंने यूएनआरडब्ल्यूए के लिए फंडिंग में भी कटौती की थी। साथ ही 47-सदस्यीय मानवाधिकार परिषद को तीन साल के कार्यकाल के बीच में ही छोड़ दिया था। मानवाधिकार परिषद का एक कार्य समूह अगस्त में अमेरिकी मानवाधिकार रिकॉर्ड की समीक्षा करने वाला है।

परिषद के पास कोई कानूनी रूप से बाध्यकारी शक्ति नहीं

इस प्रक्रिया से सभी देश हर कुछ वर्षों में गुजरते हैं। परिषद के पास कोई कानूनी रूप से बाध्यकारी शक्ति नहीं है, लेकिन इसकी बहसें राजनीतिक महत्व रखती हैं और आलोचना सरकारों पर वैश्विक दबाव बढ़ा सकती है। 20 जनवरी को दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद से ट्रंप ने आदेश दिया है कि अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन और पेरिस जलवायु समझौते से हट जाए।

अमेरिका की इच्छा, रेयर अर्थ मिनरल्स की आपूर्ति करे यूक्रेन

ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह चाहते हैं कि यूक्रेन रूस के खिलाफ देश के युद्ध प्रयासों को वित्तीय रूप से समर्थन देने के लिए भुगतान के रूप में अमेरिका को रेयर अर्थ मिनरल्स की आपूर्ति करे।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि यूक्रेन इच्छुक है। हम यूक्रेन को बता रहे हैं कि उनके पास बहुत मूल्यवान रेयर अर्थ मिनरल्स है। हम यूक्रेन के साथ समझौता करने पर विचार कर रहे हैं। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि ट्रंप इस शब्द का उपयोग सभी प्रकार के महत्वपूर्ण खनिजों के लिए कर रहे हैं या केवल दुर्लभ खनिजों के लिए। रेयर अर्थ मिनरल्स 17 धातुओं का एक समूह है जिसका उपयोग चुंबक बनाने के लिए किया जाता है। साथ ही इसके कई अन्य उपयोग हैं। इसका कोई ज्ञात विकल्प नहीं है।

Back to top button