ट्रंप ने हमारे खिलाफ कर दिया जंग का ऐलान :उत्तर कोरिया विदेश मंत्री

 उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जारी तनाव और बढ़ता दिख रहा है। उत्तर कोरिया की तरफ से आज दावा किया गया है कि अमेरिका ने उसके खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा है कि हम भी अमेरिका को जवाब देने के लिए तैयार हैं।

ट्रंप ने हमारे खिलाफ कर दिया जंग का ऐलान :उत्तर कोरिया विदेश मंत्री

दरअसल, अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच जारी इस विवाद ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग ने ट्रम्प द्वारा युद्ध की घोषणा का दावा कर डाला। योंग ने इस हिमाकत का माकूल जवाब देने की धमकी भी दे दी। योंग हो ने कहा कि इस स्थिति में उत्तर कोरिया अपनी रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने को तैयार है। 

 हो ने कहा, ‘पूरी दुनिया को याद रखना चाहिए कि अमेरिका ने हमारे देश के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है।’ उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ऐसे में अमेरिकी बमवर्षकों को अपने क्षेत्र में नहीं होने बाद भी मार गिरा सकता है। हो ने कहा, ‘चूंकि अमेरिका ने हमारे देश के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है, तो हमारे पास माकूल जवाब देने का अधिकार है।’ 

इसे भी पढ़ें:- अभी-अभी: हनीप्रीत के वकील ने मीडिया में किया ये बड़ा खुलासा: कहा- आज मुझसे मिलने…

गौरतलब है कि शनिवार को अमेरिकी बमवर्षकों ने उत्तर कोरिया के पूर्व में अंतरराष्ट्रीय वायुसीमा में उड़ान भरी थी और अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री के इस बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण और हाइड्रोजन बम के परीक्षण के बाद से ही अमेरिका और प्योंगयांग में लगातार जुबानी जंग जारी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पिछले सप्ताह इसपर उत्तर कोरिया को कड़ी चेतावनी दे डाली थी। 

Back to top button