जालंधर में रेलिंग तोड़कर दूसरी तरफ पहुंचा ट्रक फ्लाईओवर से नीचे लटका

पुलिस के मुताबिक हादसा शहर के लम्मा पिंड चौक के पास हुआ। पीएपी चौक की ओर से आ रहा कैंटर अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग से टकरा गया। रेलिंग से टकराने के बाद वह दूसरी साइड पर आया और फ्लाईओवर से नीचे लटक गया।

जालंधर में लम्मा पिंड के पास फ्लाईओवर पर एक कैंटर हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार कैंटर अपनी लेन से दूसरी तरफ चला गया और फिर फ्लाईओवर से नीचे लटक गया।

सूचना पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने मौका संभालते हुए कैंटर ड्राइवर को किसी तरह केबिन से बाहर निकाला। कैंटर का केबिन फ्लाईओवर से नीचे लटक रहा था। आरोप है कि कैंटर ड्राइवर शराब के नशे में था।

पुलिस के मुताबिक हादसा शहर के लम्मा पिंड चौक के पास हुआ। पीएपी चौक की ओर से आ रहा कैंटर अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग से टकरा गया। रेलिंग से टकराने के बाद वह दूसरी साइड पर आया और फ्लाईओवर से नीचे लटक गया। पुलिस ने कैंटर चालक को बाल बाल बचा। यह हादसा मंगलवार देर शाम का है।

हादसे के बाद फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया था। सूचना मिलते के तुरंत बाद मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमें पहुंच गई थी। 2 क्रेन की मदद से ट्राले को हाईवे से हटवाकर जाम खुलवाया। जांच में पता चला कि यह ट्रक चालक लुधियाना से अमृतसर जा रहा था। रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। ट्रक चालक शराब के नशे में धुत्त था, जिसके चलते ये हादसा हुआ। हादसे के कारण जालंधर दिल्ली नेशनल हाईवे पर 1 घंटे तक जाम लग गया था।

Back to top button