फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्यों को दिया गया एमएमडीपी का प्रशिक्षण
लखनऊ : फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है| इसके लिए आशा कार्यकर्ता के द्वारा सामूहिक दवा सेवन(एमडीए) के तहत दी जाने वाली दवा का सेवन जरूर करना चाहिए| इस दवा का पाँच साल तक लगातार साल में एक बार सेवन करने से फाइलेरिया रोग से बचा जा सकता है| यह कहना है भोले नाथ फाइलेरिया रोगी नेटवर्क की सक्रिय सदस्य रीता दीक्षित का| रीता बताती हैं प्रभावित अंगों की सफाई, व्यायाम और के बारे में जो प्रशिक्षण दिया गया है उसका मैं नियमित रूप से अभ्यास करूंगी| इसके बारे में मैं अपने आसपास सभी को बताऊँगी ताकि जो इस बीमारी से पीड़ित हैं उनकी समस्या कम हो सके | यह बातें रीता ने स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से जिले के फाइलेरिया ग्रसित रोगियों के नेटवर्क ग्रुप के सदस्यों को रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता (एमएमडीपी) के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कही| यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को बक्शी का तालाब ब्लॉक के वार्ड संख्या 6 कमलाबाद बड़ौली में आयोजित हुआ था|
इस मौके पर सीफार के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर एस.के.पांडे ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि फाइलेरिया रोगी को प्रभावित अंगों की नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए| प्रभावित अंगों को साबुन से धोना चाहिए उसे अच्छे से पोंछकर उस पर एंटी सेप्टिक क्रीम लगानी चाहिए| उन्होंने व्यायाम करके भी दिखाया| फाइलेरिया रोगी नेटवर्क की सदस्य सावित्री देवी ने बताया कि सपोर्ट ग्रुप से जोड़ कर अपनी बीमारी का इलाज कर रहे हैं और हमें काफी हद तक आराम है | हम सभी से आग्रह करना चाहेंगे कि अगर वह फाइलेरिया से ग्रसित हैं नेटवर्क से जुड़ कर स्वयं भी दवा का सेवन करें और दूसरों को भी दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करें| फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्य गंगा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नेटवर्क से जुड़े हुए लगभग तीन महीने हो रहे हैं और तीन महीने में हमने एक बार दवा खाई है| इसके साथ ही हमें व्यायाम करने के लिए बताया गया था| उसको नियमित रूप से करते हैं उससे बहुत आराम मिला है| हमें व्यायाम से इतना फायदा हुआ है, जो हमने कभी सोचा भी नहीं था लगा था अब इसी के साथ जाएंगे। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता, सीफार के जिला समन्वयक सर्वेश, ब्लॉक समन्वयक अखिलेश, सपोर्ट ग्रुप के कुल 10 सदस्यों लोग उपस्थित रहे|