कटरा से कश्मीर तक ट्रेन: प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां जोरों पर

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) का कटड़ा-बनिहाल खंड परिचालन के लिए खुलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 फरवरी को इस खंड पर ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दिखाना इस परियोजना के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। 111 किमी लंबा कटड़ा-बनिहाल रेल खंड कई मायनों में खास है।
चिनाब दरिया पर बना विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल
यह पुल इंजीनियरिंग का एक अद्भुत नमूना है और यह इस खंड का एक प्रमुख आकर्षण होगा। अंजी खड्ड पर बना देश का पहला रेलवे केबल स्टे पुल: यह पुल भी अपनी तरह का पहला पुल है और यह भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां जोरों पर
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि ट्रेन परिचालन की औपचारिक शुरूआत से पहले सभी जरूरी काम पूरे हो जाएं। यूएसबीआरएल परियोजना जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगी और इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।