आज रिलीज होगा सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर…

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी आकस्मिक मौत से देशभर को बड़ा झटका लगा. सुशांत के जाने के इतने दिनों बाद भी उनके फैन्स शॉक में हैं. 6 जुलाई को सुशांत की फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर आने वाला है. ये उनकी आखिरी फिल्म थी, जिसका रिलीज होना पहले टल गया था लेकिन सुशांत के जाने के बाद डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इसे OTT पर रिलीज करने का फैसला किया है.

सुशांत को याद कर रहीं संजना

फैन्स सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं. इसमें सुशांत के साथ संजना संघी नजर आने वाली हैं. संजना ने ना सिर्फ सुशांत के जाने पर वीडियो रिलीज कर दुख जताया था बल्कि ये भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अपनी डेब्यू फिल्मों को ऐसे रिलीज होते देखना पड़ेगा. अब जब दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज होने वाला है तो संजना काफी नर्वस हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि वे सुशांत को अपने साथ महसूस कर सकती हैं.

संजना संघी ने अपनी एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इसमें वे दूर कहीं देख रही हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘किसी ने मुझे नहीं बताया था कि ट्रेलर रिलीज से पहले इतनी नर्वसनेस होती है. मेरे पेट में रम्ब्लिंग हो रही है. मैं आप सबको और उसे (सुशांत को) अपने साथ महसूस कर सकती हूं.

हाल ही में संजना संघी ने फिल्म दिल बेचारा से सुशांत और अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों सड़क के किनारे खड़े हंस रहे थे. इसके साथ उन्होंने लिखा था कि वे सुशांत के साथ दोबारा समय बिताना चाहती हैं.

संजना ने लिखा- ‘ओए? तुम्हारे गंदे जोक्स पर मुझे तब तक हंसना है जब तक मेरे पेट में दर्द नहीं हो जाता. हैम एंड चीज ऑमलेट खाने में और चाय पीने में तुम्हारे साथ कंपटीशन लगाना है. स्क्र‍िप्ट को लेकर बहस करनी है कि किसकी स्क्र‍िप्ट ज्यादा फट चुकी है क्योंकि हम अंतहीन काम करते थे. तुम्हारी एनर्जी के साथ खुद को भी खड़े रखना है. जब तुम कहते थे- चल ना थोड़ा डांस करते हैं, वो भी किसी टफ सीन के बीच. युवल नोआ हरारी और फ्रयूड की किताबों पर हमारी सोच को लेकर बहस करनी है.’

दिल बेचारा को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. फैन्स ने इस फिल्म को थिएटर में देखने की मांग की थी. हालांकि कोरोना वायरस के चलते ऐसा नहीं हो सकता. संजना ने इस बारे में फैन्स को मनाते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था पर्दा बड़ा ना हो दिल तो हो सकता है ना.

इसमें संजना लोगों से ये बात समझने की गुजारिश कर रही थीं कि उनकी फिल्म को अभी थिएटर में रिलीज करना मुश्किल बात है. कुछ समय के लिए सुशांत की यादों को क्यों ना गले लगाया जाए. डिज्नी हॉटस्टार की मदद से लोग कभी भी किसी के भी साथ मिलकर सुशांत की आखिरी फिल्म को देख पाएंगे. यही सभी के लिए इस समय अच्छा होगा.

फिल्म दिल बेचारा की बात करें तो इसे डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बनाया है. फिल्म दिल बेचारा, हॉलीवुड फिल्म द फाल्ट इन आवर स्टार्स का हिंदी रीमेक है. ये फिल्म लेखक जॉन ग्रीन की इसी नाम की किताब पर बनी थी. ये सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है, जो डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button