Toxic से Yash का नया पोस्टर आउट
केजीएफ स्टार यश (KGF Actor Yash) अभिनय की बदौलत फैंस का दिल जीत चुके हैं। बड़े पर्दे पर उन्हें देखने का क्रेज अक्सर प्रशंसकों के बीच देखने को मिलता है। जब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात होती है तो सिनेमा लवर्स की उत्सुकता का कोई ठिकाना नहीं रहता है। इन दिनों ये पॉपुलर एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म का नाम टॉक्सिक है और अब एक्टर ने खुद इससे अपना नया पोस्टर शेयर किया है।
साउथ सिनेमा में रॉकिंग स्टार के नाम से यश जाने जाते हैं। 8 जनवरी 2025 को वह अपना 39वां बर्थडे (Yash Birthday) सेलिब्रेट करेंगे। यश का नाम उन अभिनेताओं की लिस्ट में भी शामिल है, जो अपनी हर छोटी-बड़ी खुशी का जश्न फैंस के साथ मनाते हैं। जन्मदिन के खास मौके पर अभिनेता प्रशंसकों को एक बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं।
टॉक्सिक से यश का नया पोस्टर हुआ आउट
फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का नया पोस्टर आउट हुआ है। इंस्टाग्राम पोस्ट में मोस्ट अवेटेड मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए यश ने लिखा, ‘उसे उजागर करना।’ बात तस्वीर की करें तो इसमें एक विंटेज कार के साइड में खड़े होकर यश धुआं उड़ाते दिखाई पड़ रहे हैं। साथ ही, टॉक्सिक फिल्म का नाम भी लिखा गया है। हालांकि, तस्वीर में तारीख और समय भी नजर आ रहा है। 8 जनवरी 2025 और सुबह के 10 बजकर 25 मिनट। फैंस इसे देखने के बाद अंदाजा लगा रहे हैं कि यह टीजर रिलीज (Toxic Teaser) होने की सूचना उन्होंने दी है।
फैंस पोस्टर पर लुटा रहे हैं प्यार
यश की अपकमिंग फिल्म के पोस्टर पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, एडवांस में हैप्पी बर्थडे बॉस। दूसरे ने प्रतिक्रिया दी कि ‘बॉस इज बैक।’ एक अन्य यूजर का कहना है कि ‘हैप्पी बर्थडे बॉस हम टॉक्सिक वर्ल्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’ कमेंट सेक्शन में प्रशंसक उनकी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। साथ ही, अभिनेता को एडवांस में बर्थडे विश कर दिया है।
इस दिन रिलीज होगी टॉक्सिक फिल्म
डायरेक्टर गीतू मोहनदास के निर्देशन में टॉक्सिक फिल्म बनी है। फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2025 को दस्तक देगी। आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी में यश के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, मूवी में नयनतारा और हुमा कुरैशी जैसे कई पॉपुलर स्टार्स भी नजर आएंगे।