पर्यटकों पर रोक: गणतंत्र दिवस तक विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के दूर से होंगे दीदार
महत्वाकांक्षी उधमपुर-श्रीनगर बारामुला रेल लिंक परियोजना पर रेलवे स्टेशन बक्कल व कोडी क्षेत्र को आपस में मिलाए जाने के लिए चिनाब दरिया पर बनाए गए विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के करीब जाने पर रोक लगा दी गई है।
गणतंत्र दिवस तक पर्यटन पुल को दूर से ही निहार सकेंगे। सेल्फी भी पुल से लगभग एक किलोमीटर दूर से सेल्फी प्वांइट पर ही लिया जा सकता है। ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है। हालांकि कोडी से बक्कल आने जाने वाले ग्रामीण पहचान पत्र दिखाकर कर इससे आर-पार हो सकते हैं।
पुल के दोनों तरफ सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है, जो हर आने जाने वाले पर नजर रख रहे हैं। गौरतलब है कि परियोजना पर बनाए गए पुल की जमीनी सतह से ऊंचाई 359 मीटर है, जबकि इसकी लंबाई 1315 मीटर है।
पुल के बनने के बाद से ही इंजीनियरिंग के इस नमूने को देखने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक पहुंच रहे हैं। कटडा से श्री शिवखोड़ी धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सुरक्षा कारणों से लगाई गई रोक से पहले पुल पर कुछ मीटर दूरी तक लोग जाते थे। फिलहाल इस पर रोक है।