प्रयागराज से जम्मू लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को टूरिस्ट बस ने मारी टक्कर

थाना टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर प्रयागराज से कुंभ स्नान कर जम्मू लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में पीछे से आई टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, दो की हालत गंभीर बनी हुई है। कार चालक के अचानक ब्रेक लगाने को हादसे की पीछे वजह बताया जा रहा है।
हादसा यमुना एक्सप्रेसवे के प्वाइंट संख्या 48 टप्पल कट पर रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। जेवर टोल प्लाजा पर उसे रोकने की कोशिश की गई तो वह बस रोक, उससे कूदकर भाग गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है। बस परिचालक चंदन सिंह निवासी बिहार ने बताया कि कार चालक के अचानक ब्रेक लगाने पर चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस कार से जाकर टकरा गई।
हादसे में मरने वालों की पहचान पदम प्रकाश (67) पुत्र सतगुरु प्रकाश, निवासी मकान नंबर 70, सेक्टर 14 नानक नगर जम्मू, युद्धवीर (50) पुत्र रामचंद्र गुप्ता निवासी मकान नंबर 35, सेक्टर एक, वार्ड नंबर 53 त्रिकुटा नगर जम्मू और सविता (65) पत्नी बीआर शर्मा निवासी मकान नंबर 31, सेक्टर दो, एक्स्ट्रा त्रिकुटानगर जम्मू के रूप में हुई है। सविता के पति बीआर शर्मा (71) और युद्धवीर की पत्नी ऋतु गुप्ता (48) गंभीर रूप से घायल हैं।
ये सभी वेन्यू कार से प्रयागराज से जम्मू जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची टप्पल पुलिस व पेट्रोलिंग टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खैर क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों का उपचार चल रहा है। तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।