कल काशी में PM मोदी वाराणसी को देंगे 12 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को अपने संसंदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान बरेका परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक भी करेंगे। कार्यकर्ता का भाव लिए आ रहे मोदी भाजपा की टिफिन बैठक का हिस्सा बनकर ‘सरकार से बड़ा संगठन’ का संदेश देंगे। इस दौरान सीएम योगी भी साथ होंगे। बनारस में पीएम मोदी की कार्यकर्ताओं के साथ यह दूसरी टिफिन बैठक होगी। इसके पहले पीएम ने दिसम्बर 2016 में कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन लेकर लंच किया था। इसके साथ ही पीएम मोदी 12 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात वाराणसी को देंगे। पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसमें आसपास के जिलों से भी लाभार्थियों को लाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार बनारस से सांसद चुन गये हैं। पिछले नौ वर्षों के कार्यकाल में भाजपा के कार्यक्रमों में वह हमेशा अलग-अलग भूमिका में दायित्वों को निभाते रहे हैं। इन दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में न केवल सरकार के प्रधान सेवक के रूप विभिन्न अभियानों में भागीदारी की है, बल्कि संगठन के निर्धारित कार्यक्रमों में भी सांसद की भूमिका निभाते रहे।
पार्टी ने महाजनसम्पर्क अभियान के जरिए केंद्र सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए बूथ कार्यकर्ता से लेकर सांसद तक को जिम्मेदारियां सौंपी है। इसमें सांसदों के लिए संसदीय क्षेत्रीय में जनसभा और टिफिन बैठक निर्धारित हैं। उसी के तहत पीएम सात जुलाई को बनारस में संगठन की ओर से मिली जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे।
महापौर, पार्षद, जनप्रतिनिधि सहित 125 कार्यकर्ता रहेंगे
बरेका अतिथि गृह परिसर स्थित अधिकारी क्लब सभागार में होने वाली टिफिन बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह, महापौर अशोक तिवारी के अलावा नवनिर्वाचित 63 पार्षद, महानगर इकाई के मंडल महामंत्री, संसदीय क्षेत्र के विधायक व एमएलसी सहित 125 कार्यकर्ता रहेंगे। शाम 7.30 बजे से घंटेभर तक बैठक होगी। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घर से टिफिन लेकर पहुंचेंगे। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों, रणनीति, कार्ययोजना व 2024 के लोकसभा चुनाव के एजेंडे पर प्रधानमंत्री मार्गदर्शन करेंगे।
तब 27 हजार कार्यकर्ताओं को पीएम का मिला था मार्गदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिसम्बर 2016 में बरेका में हुई बैठक में बूथ व मंडल के 27 हजार कार्यकर्ता शामिल हुए थे। उस बैठक में शामिल रहे महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री हमेशा कार्यकर्ता भाव से ही मिलते हैं। उनका हमेशा संदेश रहता है कि पद व जिम्मेदारी कुछ भी मिले, बतौर कार्यकर्ता का दायित्व निभाना चाहिए।
12000 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
वाराणसी पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। वह वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे। यहीं पर काशी के प्रबुद्धजन से संवाद भी करेंगे।
पीएम मोदी कुल 12,148 करोड़ की लागत वाली 29 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें लगभग 1800 करोड़ की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास और करीब 10,000 करोड़ की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण होगा।
उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में मणिकर्णिका घाट का कायाकल्प, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, तीन रेलवे ओवरब्रिज, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 10 मंजिला अंतरराष्ट्रीय छात्रावास, 96 सड़कों की मरम्मत और उनका निर्माण कार्य शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री वाटर टैक्सी को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं।