कल कठुआ पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ, खेल मैदान में करेंगे जनसभा

भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (सीएम) योगी आदित्यनाथ 10 अप्रैल, बुधवार को कठुआ पहुंच रहे हैं। शहर के खेल मैदान में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। खेल मैदान में मंच तैयार किया जा रहा है। पूरे समारोह की सुरक्षा का जिम्मा सिक्योरिटी विंग जम्मू के हवाले है।
डॉग स्क्वायड और एंटी सेबोटेज दस्तों ने खेल मैदान के चप्पे-चप्पे की जांच की। वहीं, सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना, महासचिव केडी मन्याल, लोकसभा प्रभारी मुनीष शर्मा, कठुआ प्रभारी एवं पूर्व विधायक राजीव जसरोटिया ने खेल स्टेडियम पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया।
जिला प्रवक्ता रविंद्र सलाथिया ने बताया कि योगी आदित्यनाथ का चॉपर पुलिस लाइन में उतरेगा। उसके बाद वह सड़क मार्ग से खेल मैदान पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।