आज ही बनाए लजीज पनीर पसंदा

सामग्री :

  • 300 ग्राम पनीर
  • दो चम्मच कॉर्न फ्लोर/मैदा
  • 5 टमाटर
  • एक कप क्रीम
  • 10-15 काजू
  • 10-15 बादाम
  • एक चम्मच पिस्ता कतरन
  • एक चम्मच किशमिश
  • एक चम्मच धनिया पाउडर
  • ¼ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 चम्मच हल्दी
  • ¼ चम्मच गरम मसाला
  • एक चम्मच कसूरी मेथी
  • एक चम्मच अदरक पेस्ट
  • एक चुटकी हींग
  • आधा चम्मच जीरा
  • 2-3 हरी मिर्च
  • हरा धनिया कटा
  • जरुरत के मुताबिक तेल
  • स्वादानुसार नमक

विधि :

  • सबसे पहले पनीर के डेढ़-दो इंच चौड़े और आधा इंच मोटे चौकोर टुकड़े काट लें।
  • स्टफिंग के लिए थोड़ा से पनीर का चूरा बनाकर इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और स्वादानुसार नमक मिला दें।
  • अब एक बर्तन में कॉर्न फ्लोर में चुटकीभर नमक लें और पानी डालते हुए गाढ़ा घोल बना लें।
  • इसके बाद पनीर के टुकड़ों को बीच से हल्का सा काटें और इसमें पनीर-ड्राई फ्रूट्स की स्टफिंग भरकर सैंडविच की तरह तैयार कर लें।
  • एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें और इसमें पनीर सैंडविच डालकर सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें।
  • अब टमटार, हरी मिर्च, धनिया को पीसकर पेस्ट बना लें।
  • कढ़ाई में थोड़ा तेल गर्म करें और इसमें जीरा, हींग, अदरक पेस्ट, टमाटर पेस्ट डालकर भूनें।
  • अब इसमें गरम मसाला छोड़कर बाकी सारे सूखे मसाले डालकर अच्छे से मिलाएं और कुछ देर भूनें।
  • मसाला अच्छे से पक जाने पर इसमें ताजी क्रीम डालें और फिर कुछ देर बात एक कप पानी डाल दें।
  • ग्रेवी में उबाल आने के बाद फ्राई दिए हुए पनीर सैंडविच डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अंत में गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर हरी धनिया पत्ती से गार्निश कर इसे सर्व करें।
Back to top button