Xiaomi के सबसे सस्ते फोन RedMi 5A खरीदने का आज है मौका, मिल रहा है 1,000 रु…

Xiaomi का सस्ता से भी सस्ता स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 5A आज फिर से सेल के लिए है। फोन की बिक्री आज यानी गुरुवार को दोपहर 12 बजे से Flipkart और mi.com से होगी। बता दें कि इससे पहले चीन में इस फोन की बिक्री पहले से ही हो रही है। इस फोन के खासियत की बात करें तो कंपनी ने 8 दिन की बैटरी बैकअप का दावा किया है।