आज स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में पूर्णिया सीट से नामांकन करेंगे पप्पू यादव

कांग्रेस में हाल ही में पार्टी का विलय कर शामिल हुए पप्पू यादव (Pappu Yadav) आज यानी गुरुवार को स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में पूर्णिया से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
‘मैं इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए करूंगा काम’
वहीं, नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा आज का दिन मेरी जिंदगी के अध्याय का है क्योंकि मैंने सबका दिल जीता है और मुझे सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, मैं इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए काम करूंगा। कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो। इस देश के युवाओं की, देश के अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए। बता दें कि पूर्णिया सीट को लेकर बिहार की सरगर्मी तेज है। एक तरफ जहां महागठबंधन में आरजेडी की उम्मीदवार बीमा भारती यहां से नामांकन कर चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ पप्पू यादव आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
इधर, पप्पू यादव के द्वारा नामांकन किए जाने पर तेजस्वी यादव ने भी साफ तौर पर कहा कि हम अपनी पार्टी के लोगों को जानते हैं और हमारा सारा ध्यान अपनी पार्टी के नेताओं पर है। कौन क्या करता है इससे हमें कोई मतलब नहीं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमने तो कहा ही है कि जो हमारे खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेगा वह बीजेपी को समर्थन देगा।