आज पता चलेगा चुनाव मैदान में कितने उम्मीदवार, नामांकन वापस लेने का दिन है सोमवार

नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों की संख्या 719 रह गई है। सोमवार को नामांकन वापस लेने के बाद पता चलेगा कि चुनावी रण में कितने उम्मीदवार हैं। शनिवार देर रात तक चली जांच में 1522 नामांकन पत्रों में से 803 रद्द कर दिए गए थे।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जो उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, वे सोमवार को अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद पता चलेगा कि दिल्ली में कुल कितने उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 23 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के संदीप दीक्षित और भाजपा के प्रवेश वर्मा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

इसके अलावा मुंडका, रोहतास नगर व जनकपुरी से 16, लक्ष्मी नगर से 15, बुराड़ी, आदर्श नगर व ओखला से 14, सीलमपुर, कालकाजी, विकासपुरी, द्वारका व मटियाला विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं, रोहतास नगर में सबसे कम पांच उम्मीदवार हैं।

Back to top button