आज यूपी का बढ़ेगा सियासी तापमान, राजनाथ और अमित शाह करेंगे जनसभाएं…

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को लोकसभा चुनाव के सिलसिले में उत्तर प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह बुधवार सुबह दस बजे गाजियाबाद आयेंगे और रामलीला ग्राउंड, घंटाघर में पार्टी प्रत्याशी अतुल गर्ग की नामांकन सभा में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुजफ्फरनगर एवं मुरादाबाद के प्रवास पर रहेंगे। वह दोपहर साढे 12 बजे राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर ढाई बजे मुरादाबाद में संगठनात्मक बैठक में मार्गदर्शन करेंगे।

Back to top button