आज ये बड़ा कारनामा कर सकते हैं शिखर धवन, शामिल हो सकते हैं…

मयंक अग्रवाल के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। अपने पिछले मैच में टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 206 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए सभी को चौका दिया। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आरसीबी के खिलाफ मिली तीन विकेट की हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पंजाब किंग्स के नए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 29 गेंद में 43 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। शुक्रवार को धवन की नजर केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी। 

टी20 क्रिकेट में शिखर धवन के नाम 992 चौके हैं और अगर वह 8 चौके लगा लेते हैं तो वह टी20 के इतिहास में एक हजार चौके लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। केकेआर के खिलाफ मैच अगर धवन 8 चौके लगा देते हैं तो वह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। 

1000 या अधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची 
क्रिस गेल – 1132
एलेक्स हेल्स – 1054
डेविड वॉर्नर – 1005

ये हैं टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय:
शिखर धवन – 992
विराट कोहली – 917
रोहित शर्मा – 875
सुरेश रैना – 779
गौतम गंभीर – 747

धवन वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (5,827) के इतिहास में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और मौजूदा सत्र के दौरान 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। 

Back to top button