जालंधर में आज बिजली रहेगी बंद!

जालंधर : सर्कल के विभिन्न सब-स्टेशनों के अन्तर्गत आते दर्जनों इलाकों में 11 फरवरी को बिजली बंद रखी जा रही है। इसी क्रम में 132 के.वी. पिम्स सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. ग्रीन पार्क फीडर से चलते गढ़ा रोड, बस स्टैंड, किंग होटल का इलाका, सतलुज मार्कीट, पाल्म रोज बिल्डिंग, राजवंती अस्पताल, पुडा काम्पलैक्स, पासपोर्ट दफ्तर, नरेन्द्र सिनेमा मार्कीट व आसपास का इलाका सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक प्रभावित होगा।

66 के.वी. फोकल प्वाइंट सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. कैटागरी-2 के डी.आई.सी 1-2, गदईपुर-1, बाबा मंदिर, वाटर सप्लाई, उद्योग नगर, कोल्ड स्टोर व एग्रीकल्चर के रंधावा मसंदा फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।

इसके चलते उक्त फीडरों के अन्तर्गत आते इलाके एशियन टायर इंडस्ट्रीज के साथ लगता इलाका, गदईपुर की गली नं. 1 से 5, स्वर्ण पार्क, रोज एन्क्लेव, रंधावा मसंदा पैट्रोल पंप के साथ लगती इंडस्ट्री, गदईपुर प्राइमरी स्कूल के नजदीक का इलाका, रंधावा मसंदा, बुलंदपर सहित रंधावा के अन्तर्गत आते ट्यूबवैलों की सप्लाई प्रभावित होगी।

66 के.वी. टांडा रोड के 11 के.वी. स्टेट बैंक, फाइव स्टार, खालसा रोड, काली माता मंदिर, कोटला रोड, मबारकपुर सेखें फीडरों से चलते इलाके फाइव स्टार कालोनी, काला माता मंदिर रोड, खालसा रोड, स्टेट बैंक के साथ का एरिया, जे.एम.पी. चौक, कोटला रोड, होशियारपुर रोड, थ्री स्टार कालोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया व आसपास के इलाके सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक प्रभावित होंगे।

132 के.वी. काहनपुर सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. पंजाबी बाग, जी.डी.पी.ए., बल्लां, पठानकोट रोड फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी जिसके चलते धोगड़ी रोड, पठानकोट रोड, पंजाबी बाग, धौगड़ी रोड, जी.डी.पी.ए., संबंधित फीडरों से चलती इंडस्ट्री की सप्लाई प्रभावित होगी।

Back to top button