वाराणसी के इस इलाके में आज चार घंटे गुल रहेगी बिजली
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से तीन सितंबर को 33/11 केवी उपकेंद्र बड़ा लालपुर और न्यू बड़ा लालपुर इलाके में निर्माण खंड द्वारा कार्य कराने की वजह से चार घंटे तक दिन में बिजली कटी रहेगी। अधिशासी अभियंता नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक गौतम विहार, लक्ष्मणपुर, लमही, मीरापुर बसही, वीडीए, खुशहाल नगर, क्राइस्ट नगर, चांदमारी और लैंडमार्क टावर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
ज्ञानवापी: अखिलेश-ओवैसी के मामले की सुनवाई आज
ज्ञानवापी में मिली शिवलिंग जैसी आकृति को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्य की विवादित बयानबाजी और वजूखाना में गंदगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की निगरानी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। निगरानीकर्ता अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पक्ष रखेंगे।
एक सेंटीमीटर प्रति घंटे कम हो रहा गंगा का जलस्तर
गंगा के जलस्तर में लगातार घटाव बना हुआ है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से घटाव हो रहा है। सोमवार की सुबह गंगा का जलस्तर 67.74 मीटर दर्ज किया गया। गंगा के जलस्तर में पिछले सप्ताह बुधवार को पांच सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पानी बढ़ रहा था। वही बृहस्पतिवार को बढ़ाव की रफ्तार तीन सेमी प्रति घंटा और शुक्रवार को एक सेमी प्रति घंटा रफ्तार थी। शनिवार को जलस्तर में वृद्धि थम गई और सोमवार को जलस्तर में गिरावट रही। अगस्त के शुरुआती दिनों में गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाट डूब गए थे। वहीं आसपास के इलाके जलमग्न थे। अभी तक घाटों का आपसी संपर्क टूटा हुआ है।