आज षटतिला एकादशी पर जरूर ध्यान रखें ये बातें

आज यानी शनिवार 25 जनवरी के दिन षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi 2025) मनाई जा रही है। ऐसे में आप इस दिन टैरो कार्ड रीडिंग की मदद से यह जान सकते हैं कि आज आपको किन कार्यों को करने से लाभ मिलने वाला है और किन कामों से दूरी बनाने की जरूरत है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस बारे में।

एंजल कॉलिंग टैरो कार्ड रीडिंग (Tarot Card Reading) का ही हिस्सा है। जिससे आप वर्तमान से लेकर भविष्य तक के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। तो चलिए ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा जी से जानते हैं कि आज के लिए एंजल की सलाह क्या कहती है।

एंजल्स आपको सलाह देते हैं कि –
आज यानी षटतिला एकादशी के दिन अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो इससे आपको अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
अपने अंदर की आवाज को सुनने की कोशिश करें और सही मार्गदर्शन लें।
आपके इरादे काफी मजबूत हैं जो आपको जीवन में आगे बढ़ने में मदद करते हैं।
जितना पाने के लिए तैयार हैं, उतना ही दूसरों को भी दें।
आज आत्मनिरीक्षण और विश्लेषण करना आपके लिए अच्छा रहेगा, इसका महत्व समझें।
वित्तीय स्थिरता पर जरूर ध्यान दें।
जैसा आप आज करते हैं वैसा ही फल भविष्य में मिलता है, ऐसे में जो भी करें बहुत ही ध्यान से करें।
आप अंदर से जैसे हैं बाहर से भी वैसे ही रहने का प्रयास करें।
आज अपनी भौतिक और आध्यात्मिक दुनिया के बीच संतुलित बैठाने की जरूरत है।
आज षटतिला एकादशी है, ऐसे में आज के दिन की दिव्यता को महसूस करें और भगवान विष्णु की आराधना करें।
जीवन के लिए अपका दृष्टिकोण काफी सकारात्मक है, जो सराहनीय है।

एंजल कॉलिंग में कुछ ऐसे काम भी बताए गए हैं, जिन्हें करने से आज आपको बचना चाहिए, वरना आपको इसके नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं –

अति आत्मनिरीक्षण आपक लिए हानिकारक है।
दिखावा करना बंद करें।

रोजाना करें इन मंत्रों का जप –
रोजाना अपने लिए कुछ समय निकालें और बिना रुके इन मंत्रों का जप करें। इस दौरान अपने मन में इस विचार को लाएं कि मैं धन्य हूं, मैं अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ समय को जी रहा हूं, जिसके लिए मैं ईश्वर का आभारी हूं। ऐसा करने से आपके अंदर पॉजिटीव एनर्जी का संचार बना रहता है।

ओम नमः शिवाय
ओम गं गणपतये नमः
नमः शिवाय
ओम हम हनुमते नमः
ओम नमो भगवते वासुदेवाय
श्रीम
रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।

Back to top button