कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 22वां दिन, राहुल गांधी ने की मलप्पुरम से शुरू

केरल में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जारी है। कांग्रेस की इस यात्रा का आज 22वां दिन है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज दिन की शुरुआत मलप्पुरम के चुंगथरा गांव से की। इस यात्रा में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1575303788390645760?

7 सितंबर को शुरू हुई थी इस यात्रा की शुरूआत

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई है और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी। 150 दिनों की इस यात्रा में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और यह 7 सितंबर को तमिलनाडु से शुरु हो 10 सितंबर की शाम को केरल में प्रवेश कर चुकी है। यह यात्रा केरल में 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 1 अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले 19 दिनों में सात जिलों से गुजरेगी

30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा

बता दें कि कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा मिशन कन्याकुमारी से कश्मीर तक का 3,500 किलोमीटर का मार्च 150 दिनों में पूरा होगा और 12 राज्यों को कवर करेगा। केरल से होते हुए यह यात्रा 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी। यह उत्तर की ओर बढ़ने से पहले 21 दिनों के लिए कर्नाटक में होगी। यह पैदल मार्च प्रतिदिन 25 किमी की दूरी तय करेगी। फिलहाल यह यात्रा केरल में है और 29 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश करेगी।

Back to top button