आज PM मोदी का 67वां जन्मदिन, गांधीनगर जाकर अपनी मां हीराबा से लिया…
-
अहमदाबाद.नरेंद्र मोदी का रविवार को 67th बर्थडे है। इस मौके पर वे गांधीनगर पहुंचे और वहां मां हीराबा का आशीर्वाद लिया। मोदी पहले भी हर जन्मदिन पर अपनी मां से मुलाकात करने जाते रहे हैं। मोदी की मां छोटे भाई पंकज के पास रहती हैं। पिछले साल भी जन्मदिन पर मोदी ने अचानक घर पहुंचकर मां से आशीर्वाद लिया था। रविवार को मोदी 138.68 मीटर ऊंचे सरदार सरोवर डैम का इनॉगरेशन करेंगे। इसके बाद डभोई-वडोदरा में रैली करेंगे। इससे पहले बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के दौरे के चलते मोदी गुजरात पहुंचे थे। मोदी ने आबे के साथ 8 किमी लंबा रोड शो किया। इसके बाद देश की पहली बुलेट ट्रेन की नींव भी रखी थी। 3 दिन में उनका ये दूसरा गुजरात दौरा है।
पिछले बर्थडे पर प्रोटोकॉल तोड़कर घर पहुंचे थे…
– मोदी 2016 में भी जन्मदिन पर मां हीराबा से मिलने पहुंचे थे। वे करीब आधा घंटा मां के साथ रहे। वे प्रोटोकॉल तोड़कर अपने लंबे काफिले के बगैर ही घर पहुंचे थे। इस दौरान मोदी हाफ कुर्ता पहने हुए थे। उनकी मां सोफे पर बैठी थीं। आते ही मोदी ने मां के पैर छुए। हीराबा ने उन्हें हाथ में कुछ दिया। इसके बाद मां की दाहिनी तरफ बैठ गए। मोदी पूरे वक्त मां का हाथ थामे रहे।– पीएम बनने के बाद मां से तीसरी बार मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ”मां की ममता, मां का आशीर्वाद जीवन जीने की जड़ी-बूटी है।”
इसे भी देखें:- पीएम मोदी आज अपने जन्मदिन में देश को देंगे ये बड़ी सौगात…
PM बनने के बाद बर्थडे पर मां से मिले थे मोदी
– 2014 में 64th बर्थडे पर भी मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद मां से मिले थे। मोदी घर आए तो मां ने उन्हें मिठाई खिलाई और उन्होंने मां को शगुन में पांच हजार रुपए दिए थे। हीराबा ने ये पैसे जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पीएम राहत कोष में दान कर दिए थे। इस दौरान मोदी करीब 20 मिनट तक परिवार और मां के साथ रहे थे।जनवरी में मां से मिले थे मोदी
– 10 जनवरी 2017 को वाइब्रेंट गुजरात समिट में हिस्सा लेने के लिए मोदी दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे थे। इस दौरान वे अचानक मां हीराबा से मिलने घर गए थे। मां के साथ करीब एक घंटे का वक्त बिताया और ब्रेकफास्ट भी किया। इसके बाद ट्वीट कर बताया कि मां से मिलने की वजह से आज योग नहीं कर पाया।
– मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट कर बताया था- “आज मैंने योग नहीं किया और अपनी मां से मिला। सुबह पहले मां के साथ ब्रेकफास्ट किया। उनके साथ समय गुजारकर बहुत अच्छा महसूस हुआ।”मार्च में 15 मिनट तक मां के पास रहे
– 15 मार्च 2017 को नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर गए थे। गांधीनगर में महिला दिवस कार्यक्रम के लिए आए मोदी कार्यक्रमों की व्यस्तता के बीच समय निकालकर मां से मिलने घर गए थे। यहां मां के साथ 15 मिनट बिताए थे।