आज बिहार दौरे पर नितिन गडकरी,  3700 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास!

 केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज यानी गुरुवार 21 नवबंर को एक दिवसीय दौरे पर गया आ रहे हैं। इस दौरान वो 3700 करोड़ की लागत की 6 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उनके कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है।

मगध विश्वविद्यालय के कार्यक्रम होंगे शामिल
नागपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 10:15 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया पहुंचेंगे और सांस्कृतिक केंद्र में मगध विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मगध विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के विपरीत बने पंडाल में एनएचएआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां पर केंद्रीय मंत्री परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। 

6 सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
बता दें कि नितिन गडकरी सड़क परियोजनाओं में बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हसनपुर से बख्तियारपुर तक चार लेन की सड़क और नालंदा जिले के देवीसराय और बड़ी मठ पर छोटे पुलों सहित तीन अन्य पुलिया का लोकार्पण करेंगे। रजौली-बख्तियारपुर राजमार्ग लगभग 3700 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हुआ है। वहीं, शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में बख्तियारपुर-रजौली एनएच पर रजौली से हरदिया तक फोर लेन सड़क, नवादा शहर में वारिसलीगंज-नवादा रेलवे लाइन पर आरओबी, चाकंद-गया शहर-दोमुहान फोर लेन सड़क चौड़ीकरण और मुठेर-जहानाबाद शहर-गोल बगीचा फोर लेन सड़क शामिल हैं।

Back to top button