आज है उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि

यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के खास खबर है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं और अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सकते हैं उनके पास आवेदन का अंतिम मौका है। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 29 जनवरी 2024 तय की गयी है।

ऐसे में अंतिम समय में होने वाली समस्याओं से बचने के लिए अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए आज ही आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए लिंक से भी फॉर्म भर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

कैसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर जाकर CLICK HERE TO APPLY FOR ADVT.NO. A-1/E-1/2024, COMBINED STATE / UPPER SUBORDINATE SERVICES EXAM.-2024 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी नए पेज पर पहले OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर लें। पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी अन्य सभी विवरण दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

आवेदन शुल्क

जनरल एवं ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 125 रुपये एवं एससी/ एसटीए वर्ग को 65 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदारो को आवेदन करने के साथ 25 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

Back to top button