आज मनाई जा रही है स्कंद षष्ठी, पंचांग से जानिए शुभ मुहूर्त

आज यानी मंगलवार के दिन खासतौर से राम भक्त हनुमान जी की पूजा की जाती है। इस दिन पूजा-अर्चना करने से बजरंगबली जल्दी प्रसन्न होते हैं और साधक पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं जिससे जीवन के सभी कष्ट धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज के राहुकाल और शुभ-अशुभ मुहूर्त के विषय में।

पंचांग के मुताबिक आज के दिन मंगलवार 04 मार्च 2025 को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है, जो दोपहर तक रहने वाली है, इसके बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगा। ऐसे में आज स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी। यह पर्व मुख्य रूप से तमिल हिन्दुओं द्वारा मनाया जाता है।

आज का पंचांग (Panchang 04 March 2025)

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि समाप्त – दोपहर 03 बजकर 25 मिनट पर

नक्षत्र – भरणी
वार – मंगलवार
ऋतु – वसंत

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 48 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 06 बजकर 25 मिनट पर
चंद्रोदय – सुबह 09 बजकर 14 मिनट से
चन्द्रास्त – रात 11 बजकर 22 मिनट पर
चन्द्र राशि – मेष

शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त – प्रातः 05 बजकर 04 मिनट से 05 बजकर 54 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 20 मिनट से शाम 06 बजकर 45 मिनट तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12 बजकर 08 मिनट से देर रात 12 बजकर 57 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से दोपहर 12 बजकर 58 मिनट तक
अमृत काल – सुबह 07 बजकर 05 मिनट से सुबह 08 बजकर 33 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग – दे रात 02 बजकर 37 मिनट से 05 मार्च सुबह 06 बजकर 42 मिनट तक
रवि योग – सुबह 06 बजकर 43 मिनट से शाम 06 बजकर 49 मिनट तक

अशुभ समय
राहुकाल – सुबह 11 बजकर 10 मिनट से दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक
गुलिक काल – दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से दोपहर 02 बजकर 03 मिनट तक
विडाल योग – सुबह 06 बजकर 43 मिनट से शाम 06 बजकर 49 मिनट तक
ज्वालामुखी योग – सुबह 06 बजकर 43 मिनट से दोपहर 03 बजकर 16 मिनट तक
दिशा शूल – उत्तर

नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल
अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम – मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुंभ

Back to top button