आज देश भर के सिनेमाघरों में ये 4 फिल्में हुई रिलीज, जाने कौन निकला आगे…

‘भूमि’, ‘हसीना पारकर’, ‘न्यूटन’ और ‘द फाइनल एग्जिट’ आज देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. भूमि संजय दत्त की कमबैक फिल्म है. फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है और इसके निर्माता भूषन कुमार हैं. यह फिल्म पिता-पुत्री के भावुक रिश्तों पर आधारित है. फिल्म में अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन और शरद केलकर भी अहम भूमिकाओं में हैं.Today in theaters all over the country

हसीना पारकर मुंबई बमकांड के आरोपी और पाकिस्तान में छिपे बैठे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर बनाई गई है. इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है. फिल्म में श्रद्धा कपूर दाऊद की बहन हसीना का किरदार निभा रही है जबकि सिद्धांत कपूर दाऊद इब्राहिम का किरदार निभा रहे हैं.

अमित मसुरकर निर्देशित फिल्म ‘न्यूटन’ नूतन कुमार से न्यूटन बने उस चुनाव अधिकारी की कहानी है जो नक्सल प्रभावित एक गांव में 76 लोगों की वोटिंग पूरी करवाने के लिए जाता है. देश की निर्वाचन प्रणाली पर बात करती है. रामकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अंजलि पाटिल और रघुबीर यादव है.

इसे भी पढ़े: ये हैं वो 14 भारतीय फिल्में, जो ऑस्कर पहुंची, मगर नहीं जीत पाईं अवॉर्ड

अभिनेता कुनाल रॉय कपूर की फ़िल्म ‘The Final Exit’ भी आज रिलीज हो रही है. यह एक हॉरर फिल्म है जिसमें कुणाल रॉय कपूर रहस्यों को सुलझाने की जद्दोजहद करते दिखाई देते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button