मन की बात में आज 40वीं बार जनता से बात करेंगे पीएम मोदी

जनवरी के आखिरी रविवार 28 जनवरी यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से रेडियो के माध्यम से ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस साल ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 40वीं कड़ी के साथ यह उनका पहला कार्यक्रम होगा।

आधार के नाम कीर्तिमान, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज साल का हिंदी शब्द घोषित किया

इसका प्रसारण सुबह 11 बजे किया जाएगा। रेडियो के अलावा इस सभी न्यूज चैनल पर इसे सुना जा सकता है। रेडियो के अन्य स्टेशनों पर इसका स्थानीय भाषाओं में प्रसारण किया जाएगा, जिसे पीएम की बातों को सारी जनता आसानी से समझ सके। कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा दूरदर्शन समाचार के यू-ट्यूब चैनलों पर भी यह उपलब्‍ध रहेगा।

पीएम के मन की बात में आम जनता भी अपने विचार और सुझावों को साझा करते हैं। देशभर से लोग अपने विचार को पीएम को भेजते हैं। प्रधानमंत्री लोगों से सीधी संवाद स्थापित करते हैं। गौरतलब है कि अपनी आखिरी मन की बात में पीएम ने महिलाओं के मुद्दे को उठाया था इसके साथ पीएम ने क्रिसमस और नए साल के देशवासियों को बधाई दी थी।

Back to top button