आज कुछ देर में मैट्रिक का रिजल्ट घोषित करेगी जैक…

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) कुछ देर में मैट्रिक का रिजल्ट घोषित करेगी। रिजल्ट दोपहर 3 बजे रिजल्ट घोषित होते ही ऑफिशियल वेबसाइट jecresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे। पिछले साल कोडरमा का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। जबकि जामताड़ा फिसड्डी रहा। पिछले साल मैट्रिक में 2,25,854 प्रथम श्रेणी (64.40 प्रतिशत), 1,24,514 द्वितीय श्रेणी (43.30 प्रतिशत) और 23,924 तृतीय श्रेणी (6.30 प्रतिशत) से पास हुए थे। झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की टॉपरों की लिस्ट में पिछले साल लड़कियों का दबदबा रहा था। पिछले साल कुल छह स्टूडेंट्स ने टॉप किया था, इनमें से पांच लड़कियां थी । पिछले साल दोनों परीक्षाओं के नतीजों में खास बात यह रही कि गांवों ने शहरों की तुलना में ज्यादा टॉपर दिए थे।आपको बता दें कि चार लाख से अधिक स्टूडेंट्स नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इस साल करीब 4.33, 718 स्टूडेंट्स मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे। बड़ी बेसब्री से ये स्टूडेंट्स नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।  स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करेंगे। मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से पांच अप्रैल तक हुईं थीं। मैट्रिक में 4,33,718 और इंटर साइंस में 74 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

इस बार से जैक में एक नया बदलाव हुआ है। इस बार हर स्कूल से पहले 10 स्थान पर रहने वाले टॉपर्स को भी  सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य में जो टॉपर आएंगे उन्हें स्टेट लेवल पर पुरस्कार दिए जाएंगे और जो स्कूल लेवल पर टॉप करेंगे, उन्हें स्कूल लेवल पर सम्मानित किया जाएगा।

Back to top button